झारखण्ड । मंगलवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे बलियापुर के होम्योपैथिक डाक्टर से इलाज कराकर बाइक से सुसनीलोया गांव स्थित घर लौट रहे 30 वर्षीय उत्तम डे और उनकी पत्नी 28 वर्षीय प्रतिमा देवी पर रूपीहीर चौक के पास अपराधियों ने हमला कर दिया। अपराधियों ने लूटपाट के क्रम में भुजाली से प्रतिमा का गला काट दिया। पत्नी को बचाने का प्रयास कर रहे उत्तम को भी अपराधियों ने भुजाली मारकर जख्मी कर दिया। इस दौरान उनक ढाई साल का बच्चा बाल-बाल बच गया। उत्तम द्वारा शोर मचाने के बाद आसपास के लोग जुटे। तब अपराधी भाग गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से उत्तम जख्मी पत्नी को तत्काल अस्पताल ले जाने के लिए निकले, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
उत्तम और प्रतिमा अपने ढाई साल के बच्चे को लेकर इलाज के लिए शाम को बलियापुर के एक होम्योपैथिक डाक्टर के यहां गए थे। इलाज कराकर वे बाइक से घर लौट रहे थे। वे लोग ग्रामीण पथ हुचुकडीह-सालपतरा रोड से जा रहे थे। सुनसान क्षेत्र रूपीहीर चौक के पास अपराधियों ने लूटपाट की नियत से उन्हें रोक दिया और घटना को अंजाम दिया। जानकारी पाकर बलियापुर थाना की प्रभारी श्वेता कुमारी ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। सिंदरी के डीएसपी अभिषेक कुमार भी रात में मौके पर पहुंचकर लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली। थाना प्रभारी श्वेता कुमारी ने कहा कि अपराधियों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। हमलावरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।