लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि यूपी विधानसभा में 403 सीट है। मैं सभी विधानसभा पदाधिकारियों से बात करुंगी। इसके साथ ही मायावती ने कहा हमारी पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। उम्मीद है कि 2007 की तरह 2022 में भी बीएसपी पार्टी को अच्छा नतीजा मिलेगा।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मायावती अपनी पार्टी की कार्यों की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि बीएसपी काम करने में भरोसा करती है। प्रदेश में बीएसपी के जितना किसी सरकार ने काम नहीं किया है। वहीं, पार्टी के चुनावी तैयारियों को लेकर कहा कि पार्टी आगे का प्रोग्राम तय कर चुकी है। फिलहाल पार्टी में ठोस रणनीति पर विचार चल रही है। इसके साथ ही मायावती ने चुनावी घोषणा पत्र को देरी से जारी करने की बात कही।
2007 की तरह 2022 भी होगा बीएसपी के लिए अच्छा:मायावती
आपके विचार
पाठको की राय