बिलासपुर। हाई कोर्ट के डिप्टी रजिस्ट्रार के क्रेडिट कार्ड से 53 हजार 986 रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जालसाजों ने विदेशी करेंसी भी निकालने की कोशिश की है। अधिकारी ने इसकी श्ािकायत सिविल लाइन थाने में की है। पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

सिविल लाइन क्षेत्र के वेयर हाउस रोड स्थित हाई कोर्ट आवासीय परिसर में रहने वाले अवनीश ज्योतिषी(52) हाई कोर्ट में डिप्टी रजिस्ट्रार हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि 18 नवंबर को उनके क्रेडिट कार्ड से सात हजार 571 स्र्पये, 38 हजार 844 स्र्पये और सात हजार 571 स्र्पये के तीन ट्रांजेक्शन हुए हैं।

इसके अलावा एक हजार 889 रुपये और 340 रुपये के विदेशी करेंसी भी निकालने की कोशिश की गई है। अधिकारी ने बताया कि तीनों ट्रांजेक्शन उन्होंने नहीं किए हैं। किसी ने आनलाइन धोखाधड़ी करते हुए उनके स्र्पये पार कर दिए हैं। इस संबंध में उन्होंने क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले संस्थान से भी पूछताछ की है। इसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा ट्रांजेक्शन करना बताया गया है। अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले में साइबर सेल से जानकारी मांगी है।

बैंक खातों की गोपनीय जानकारी देने से बचें

बैंक और वित्तीय संस्थानों के साथ ही पुलिस की ओर से साइबर धोखाधड़ी से बचने के लिए गाइड लाइन जारी की जाती है। आनलाइन फ्राड से बचने के लिए अनजान नंबरों या अनजान माध्यम से आए लिंक को खोलने से बचना चाहिए। इसके साथ ही गोपनीय जानकारी किसी अनजान को मोबाइल पर नहीं देन चाहिए।