भोपाल । उपनगर के वन ट्री हिल स्थित तीन गृह निर्माण सोसायटी के भंग होने से अब इन सोसायटियो के अंतर्गत आने वाले 500 भूखंडों के लीज रिन्यूअल का मामला अटक गया है। नवयुवक सभा गृह निर्माण सोसायटी सिंधु समाज ग्रह निर्माण सोसायटी एवं गांधी नगर सिंधी विस्थापित गृह निर्माण सोसायटी के कुल 500 भूखंड की रिलीज 3 वर्ष पूर्व ही खत्म हो चुकी जिस कारण अब इन भूखंडों पर बने मकानों पर राष्ट्रीयकृत बैंक लोन भी नहीं दे रहे है। करीब 35 वर्ष पूर्व राज्य सरकार ने इन तीनों सोसायटियो के माध्यम से 500 सिंधी परिवारों को 30 साल की लीज पर भूखंड आवंटित किए थे।
सबसे बड़ी परेशानी इन तीनों सोसाइटी मे मकान क्रय करने वाले लोगों को हो रही है। इन मकानों पर राष्ट्रीयकृत बैंक लोन भी नहीं दे रहे हैं। क्योंकि इन मकानों के मालिकों के पास वर्ष 1988 की नजूल एनओसी तथा बिल्डिंग परमिशन है। इन तीनों सोसाइटी में रहने वाले जो लोग अपने मकानों के लीज रिन्यूअल आवेदन लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे तो वहां पर उन्हें बताया गया कि आपको भूखंड आवंटित करने वाली सोसाइटी भंग हो चुकी है। सोसाइटी का विधि अनुसार कार्यकारिणी का गठन हो या सोसाइटी पर सरकार का रिसीवर नियुक्त हो तब उक्त भूखंडो के लीज रिन्यूअल के प्रकरण निपट पाएंगे। इन भूखंडों पर बने मकानों की कीमतें अब करोड़ो रुपए में है।
संभाग आयुक्त से मिला शिष्टमंडल
पूर्व पार्षद राजेश हिंगोरानी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने भोपाल संभाग आयुक्त गुलशन बामरा से भेंट कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग की गई थी वन ट्री हिल स्थित तीनों सोसायटियो में रहने वाले सिंधी विस्थापितों के लीज रिन्यूअल के प्रकरणों का निपटारा शीघ्र किया जाए शिष्टमंडल में नरेंद्र लालवानी व दिनेश वाधवानी भी शामिल थे।
सोसाइटी भंग होने से वन ट्री हिल के 500 मकानों के भूखंडों की लीज रिन्यूअल का मामला अटका!
आपके विचार
पाठको की राय