अमृतसर । दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के अरविंद केजरीवाल ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की जमकर तारीफ की।केजरीवाल ने कहा कि वह सिद्धू की सच बोलने की हिम्मत की दाद देते हैं। उन्होंने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर जमकर हमले किए, लेकिन नवजोत सिद्धू की प्रशंसा की।
केजरीवाल में कहा कि पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी कह रहे हैं कि राज्य में रेत सस्ता हो गया, बिजली सस्ती हो गई, लेकिन सिद्धू मंच पर आकर उन्हें झूठा साबित कर रहे हैं। मैं सच बोलने के लिए सिद्धू की हिम्मत की दाद देता हूं।उन्होंने कहा कि सिद्धू पंजाब सरकार की नाकामियों को खुलकर उजागर कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पंजाब का खजाना खाली होने का रोना रोती है, लेकिन पांच साल तक को कांग्रेस की ही सरकार थी। खजाना किसने खाली किया, सत्ता में आकर इसकी जांच करवाएंगे। पंजाब में पांच साल कांग्रेस की सरकार रही है और खजाना इन्होंने ही खाली कर दिया है।
केजरीवाल ने कहा, सिद्धू की सच बोलने की हिम्मत की दाद देता हूं
आपके विचार
पाठको की राय