स्कूल शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन ने राज्य में कोरोना की स्थिति को देखते हुए कक्षा 1 - 5 तक की कक्षाओं को 50 फीसदी क्षमता के साथ, 11वीं के छात्रों की 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी थी। वहीं 8वीं, 10वीं 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए 100 प्रतिशत क्षमता के साथ स्कूल/छात्रावास खोलने की अनुमति दी है। शिक्षा विभाग के अनुसान वर्तमान में कक्षा 1 से 12 के छात्रों की कक्षाएं अब शत प्रतिशत क्षमता के साथ शुरू करने की अनुमति दे दी गई है।

राज्य सरकार ने कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को खोलने के लिए 22 नवंबर 2021 को विस्तृत दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं।

एमपी स्कूल शिक्षा विभाग के कुछ अहम दिशा-निर्देश इस प्रकार हैं-
1- कक्षा 1 से 12वीं तक की कक्षाएं 100 प्रतिशत क्षमता के साथ शुरू की जाएं।
2- सभी आवासीय विद्यालयों को शत प्रतिशत क्षमता के साथ शुरू किया जाए।
3- छात्रावासों में छात्र अभिभावकों की अनुमति से ही उपस्थित हो सकेंगे।
4- स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा आवश्यकतानुसार ऑनलाइन कक्षाओं/डिजिटल माध्यम से पढ़ाई के संबंध में निर्णय लिया जाएगा। दूरर्दशन और वॉट्सऐप ग्रुप के लिए सामग्री का प्रसारण पहले की तरह जारी रहेगा।
5- सभी स्कूलों के स्टाफ, छात्रावासों के स्टाफ का अनिवार्य रूप से डबल डोज टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए।
6- आदि विषयों पर 08-11-2021 को जारी दिशा-निर्देश पहले की तरह जारी रहेंगे।