न्यूजीलैंड की टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलने के लिए कानपुर पहुंच गई है। भारत और न्यूजीलैंड के दरम्यान सीरीज का पहला मैच ग्रीन पार्क में 25 नवंबर से खेला जाएगा। उत्तर प्रदेश का मैनचेस्टर कहे जाने वाले कानुपर पहुंचने पर न्यूजीलैंड टीम का स्वागत बड़े ही अनूठे अंदाज में किया गया। कीवी टीम के भारत दौरे की शुरुआत फिलहाल ठीक नहीं रही है। टेस्ट सीरीज से पहले दोनों देशों के बीच खेली गई तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने कीवियों को 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।

भगवा गमछे से हुआ स्वागत

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कानपुर पहुंचने के बाद होटल भगवा गमछे से स्वागत किया गया। इस दौरान होटल के साउंड सिस्टम पर शंख, घंटे और घड़ियाल के अलावा रामभजन की ध्वनि गूंजती रही। टीम का इस तरह से स्वागत करना उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का असर माना जा रहा है। आज तक किसी भी विदेशी टीम का स्वागत इस तरह से नहीं हुआ। होटल प्रशासन ने प्रवेश द्वार पर भगवा अंगोछे रखवाए थे।

कोरोना प्रोटोकॉल का पालन

इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा गया। होटल पहुंचने पर किसी ने भी न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को टच नहीं किया। कीवी क्रिकेटरों ने खुद भगवा अंगोछे उठाकर अपने हाथ गले में डाले और आगे बढ़े। न्यूजीलैंड की टीम स्वागत इस तरह से क्यों किया गया अभी तक होटल की तरफ से इस पर बयान नहीं दिया गया है। 19 नवंबर को टीम इंडिया के 10 खिलाड़ी कानुपर पहुंच चुके थे। उसके बाद बाकी खिलाड़ी कोलकाता में टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलने के बाद पहुंचे।

टी-20 सीरीज में भारत ने किया वाइटवॉश

न्यूजीलैंड ने भारत दौरे की शुरुआत टी-20 सीरीज से की। इस श्रृंखला का पहला मुकाबला जयपुर में खेला गया जिसे भारत ने पांच विकेट जीता। दोनों देशों के बीच दूसरा टी-20 रांची में हुआ जिसमें टीम इंडिया ने कीवियों पर सात विकेट से जीत दर्ज की। उसके बाद तीसरा और अंतिम मैच में कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेला गया जिसमें भारत ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए कीवियों को 73 रनों से शिकस्त दी।