बिहार | के सहरसा में एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम देकर नशेड़ी पुत्र फरार हो गया। दरअसल देर रात नशे की हालत में घर लौटे कलयुगी पुत्र से जब पिता ने कहा कि मत पिया करो इस पर वो आग बबूला हो उठा। इसके बाद उसने पिता की गोली मारकर हत्या |थाना क्षेत्र के तमकुल्हा गांव में सोमवार की देर शाम नशेड़ी पुत्र ने पिता के सीने में गोली मारकर हत्या कर दी। वह मौके से फरार हो गया। घटना के बाबत मिली जानकारी अनुसार बरैठ पंचायत के तमकुल्हा गांव निवासी सिकन्दर यादव का पुत्र सोनू कुमार सोमवार की शाम नशे की हालत में घर पहुंचा और सदस्यों के साथ गाली गलौज करने लगा। जिसका पिता सिकन्दर यादव ने विरोध जताया।
जानकारी मुताबिक, पिता पुत्र में विवाद इसी बात को लेकर शुरू हुआ क्योंकि वो नशे की हालत में घर पहुंचा था और गालियां देनी शुरू कर दी। पिता सिकन्दर यादव ने जब कहा कि मत पिया करो, इसपर नशेड़ी पुत्र ने कमरे में रखे हथियार निकाल अपने पिता के ऊपर गोली चला दी। जो सिकन्दर यादव के सीने में लगी। जिससे सिकन्दर यादव की मौके पर ही मौत हो गई।