भिलाई। चोरी के एक मामले की जांच में जुटी नेवई पुलिस ने चोरी के साथ ही अपहरण के भी एक मामले को सुलझा लिया। आरोपित चोरी के मोबाइल को चला रहा था। उसके लोकेशन के आधार पर पुलिस, आरोपित तक पहुंची तो उसके साथ एक साढ़े 14 साल की किशोरी मिली।
पूछताछ में किशोरी ने पुलिस को बताया कि आरोपित उसे शादी का प्रलोभन देकर भगाकर लाया था और उससे दुष्कर्म किया। पुलिस ने दोनों मामलों में उसकी गिरफ्तारी कर जेल भेजा है।
पुलिस ने बताया कि शिवपारा स्टेशन मरोदा निवासी आरोपित चंदर उर्फ विक्की उर्फ चंद्रशेखर विश्वकर्मा ने बीते 27 जुलाई को बीएसपी कर्मी कमलेश ढीमर के घर से 15 हजार रुपये और एक मोबाइल चोरी की थी। उक्त मामले की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित की पतासाजी शुरू की थी।
मोबाइल के लोकेशन के आधार पर पुलिस ने आरोपित को पोटियाकला के किराये के मकान से गिरफ्तार किया। आरोपित के कब्जे से चोरी का मोबाइल मिली। साथ वहीं पर एक साढ़े 14 साल की किशोरी भी मिली।
जांच में पता चला कि 19 अक्टूबर को आरोपित ने उस किशोरी को अगवा किया था। उसे शादी का झांसा देकर पोटियाकला में एक किराये के मकान में ले जाकर रखा।
वहां पर आरोपित ने उससे दुष्कर्म किया। किशोरी के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ अपहरण के साथ ही दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई की। साथ ही चोरी की धारा में अलग से कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।