बिलासपुर। हिर्री के दबेनापारा में मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य में लगी 20 वर्षीय युवती की टैंकर की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं, टैंकर का चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। इसकी सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया है। मामले की शिकायत पर पुलिस जुर्म दर्ज कर टैंकर चालक की तलाश कर रही है।

हिर्री क्षेत्र के दबेना में रहने वाली दुर्गेश्वरी गोड़ (20) श्रमिक थीं। सोमवार सुबह नौ बजे वह अन्य लोगों के साथ मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत गांव में ही बन रहे सड़क में काम करने के लिए गई थी। सड़क निर्माण में पानी की आपूर्ति के लिए टैंकर भी लगा हुआ था। दुर्गेश्वरी के साथ अन्य श्रमिक इंद्राणी गोड़, पुनीता गोड़ भी काम कर रही थी। काम के दौरान टैंकर के चलाक ने तेज लापरवाही पूर्वक टैंकर को पानी डालने पीछे ले जा रहा था।

टैंकर को तेजी से अपनी ओर आता देख इंद्राणी पुनीता हट गईं। वहीं, दुर्गेश्वरी उनकी आवाज नहीं सुन पाई। इससे वह टैंकर की चपेट में गई। दुर्घटना में दुर्गेश्वरी का सिर वाहन के पिछले पहिए की चपेट गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही दुर्गेश्वरी के पिता मेघूलाल हिर्री पुलिस को इसकी सूचना दी। इस पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस जुर्म दर्ज कर आरोपित वाहन चालक की तलाश कर रही है।