अभिनेता-राजनेता कमल हासन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। हाल ही में यूएस ट्रिप से लौटे अभिनेता ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को इसकी जानकारी दी है। बता दें, कमल हासन वैक्सीन भी लगवा चुके हैं।

कमल हासन ने ट्वीट करते हुए लिखा- यूएस ट्रिप से लौटने के बाद हल्की खांसी हुई। जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। मैं अस्पताल में आइसोलेट हूं। इस बात को समझें कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। सभी सुरक्षित रहें।

तीनों कृषि कानूनों की वापसी का स्वागत करते हुए कमल हासन ने कहा था कि किसानों ने अहिंसक संघर्ष के जरिए जीत हासिल की है। कमल हासन ने ट्विटर पर यह भी बताया कि कैसे उनकी राजनीतिक पार्टी मक्कल निधि मय्यम ने इन कानूनों का कड़ा विरोध किया और कहा था कि वे पल जब उनकी पार्टी के नेता विरोध करने वाले किसानों में शामिल होने के लिए दिल्ली गए थे, वे वास्तव में ऐतिहासिक था और उन्हें आंदोलन से जुड़े होने पर गर्व है।