टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड का 3-0 से सफाया करने के बाद कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश नजर आए। मैच के बाद उन्होंने टीम के खिलाडियों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि वेंकटेश अय्यर ने मैच में शानदार गेंदबाजी की।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई तीन टी-20 मैचों की सीरीज तीसरा और अंतिम मैच रविवार को खेला गया। कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर हुए मुकाबले में टीम इंडिया ने एकतरफा मुकाबले में कीवियों को 73 रनों से शिकस्त दी। इस जीत के साथ भारत ने कीवी टीम का सूपड़ा साफ करते हुए 3-0 से सीरीज अपने नाम की। इससे पहले भारत ने जयपर और रांची में खेले गए मुकाबलों में न्यूजीलैंड को हराया था। जीत के बाद टीम कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश नजर आए और उन्होंने युवा खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की।मैच के बाद प्रजेंटेशन सेरेमनी के दौरान रोहित शर्मा ने कहा, अच्छी शुरुआत करना महत्वपूर्ण है, मेरी हमेशा से यही मानसिकता रही है, एक पार जब आप पिच देख लेते हैं तो आपको पता हो जाता है कि क्या करना है, ओस जल्दी आने से गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आ रही थी, हमने बल्लेबाजी समूह के रूप में कुछ योजना बनाई थी। कप्तान हिटमैन ने आगे कहा, हम यह नहीं कहेंगे कि अच्छा काम किया, मध्यक्रम में सुधार की गुंजाइश है, केएल राहुल आज मैच नहीं खेल रहे थे, लेकिन उनका फॉर्म में बने रहना महत्वपूर्ण है, मध्यक्रम को आज ज्यादा मौका मिला, पूरी सीरीज में स्पिनर्स ने बेहतर गेंदबाजी की, खासकर आर अश्विन और अक्षर पटेल ने।

कप्तान रोहित शर्मा ने आगे कहा कि जिस तरह मैच में वेंकटेश अय्यर ने गेंदबाजी की उसे देखकर काफी अच्छा लगा, वह टीम को आगे बढ़ने के लिए हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं। इसके बाद रोहित ने हर्षल पटेल की तारीफ करते हुए कहा, हर्षल जब हरियाणा के लिए खेलते हैं तो उनके लिए बल्लेबाजी की शुरुआत करते हैं और फिर दीपक, हमने देखा कि उन्होंने श्रीलंका में क्या किया, चहल भी बल्लेबाजी करने के लिए उत्सुक थे।

टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए सात विकेट पर 184 रन बनाए थे। भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 56 और ईशान किशन ने 29 रनों पारी खेली। उनके अलावा श्रेयस अय्यर 25, वेंकटेश अय्यर 20 और हर्षल पटेल ने 18 रन बनाए। वही, दीपक चाहर ने 8 गेंदों पर 21 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। जीत के लिए 185 रनों का टारगेट हासिल करने उतरी की टीम ने शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल के 55 रन बनाने के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। भारत की कसी गेंदबाजी के आगे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। अक्षर पटेल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 9 रन देकर तीन विकेट लिए। उनके अलावा हर्षल पटेल ने भी दो विकेट झटके। न्यूजीलैंड की पूरी टीम 17.2 ओवर में 111 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ोो