जयपुर । कोटा में नगर विकास न्यास की ओर से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर के व्यस्तम बाजार गुमानपुरा ओर जयपुर गोल्डन में पर बनाई जा रही मल्टीलेवल पार्किग का कार्य जल्द पूरा होने वाला हैं। अत्याधुनिक सुविधाओं युक्त दोनों पार्किंग स्थलों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका हैं। फिलहाल मल्टीलेवल पार्किंग का फिनिशिंग वर्क चल रहा हैं। इसके साथ ही सुरक्षा ओर संसाधनो के लिहाज से दोनों ही पार्किंग स्थलों को डिजिटल सिस्टम से जोडने की कार्ययोजना बनाई जा रही हैं।  
नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि इन सुविधाओं के विकास से व्यस्त बाजारों में आवागमन सुगम होगा और वाहनों के सुरक्षा से निश्चिंत होकर लोग खरीददारी कर सकेंगे। बाज़ार में एक अच्छा वातावरण बनेगा, बाज़ार खुले लगेंगे और भीड़ भाड़ से मुक्त होंगे। पार्किंग स्थलों की सुविधा शीघ्र नागरिकों को मिलना शुरू हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के निर्देशन में विकास के सभी प्रोजेक्टस गतिशील हैं। सभी प्रोजेक्टस की रिपोर्ट पर मंत्री शांति धारीवाल लगातार फीडबैक लेते रहते हैं ओर जब भी कोटा पहुचते हैं तो मौके पर पहुचकर मॉनिटरिंग के साथ प्रोजेक्ट से जुडे अभियंताओं को विशेष दिशा निर्देश भी देते हैं। सभी प्रोजेक्टस कोटावासियो ओर बाहर से आने वाले लोगों को न सिर्फ सुगम आवागमन बल्कि बुनियादी सुविधाओं के साथ पयर्टकों के लिए भी आकर्षण के केन्द्र ये मल्टीलेवल पार्किंग स्थल होंगे।  नगर विकास न्यास सचिव राजेश जोशी ने बताया हैं कि मल्टीलेवल पार्किंग का कार्य जल्द कंपलीट हो जाएगा। इससे क्षेत्र के दुकानदारों के साथ-साथ बाजार में खरीददारी करने आने वाले लोग भी अपने वाहनों की सुरक्षित पार्किंग अत्याधुनिक सुविधाओं को लाभ लेकर कर सकेगे। नगर विकास न्यास के अधिशाषी अभियंता महेश शर्मा ने बताया कि गुमानपुरा पार्किंग स्थल मल्टीलेवल इस पार्किग स्थल में जी प्लस 3 एरिया में निर्माण करवाया गया हैं। जिसमें कुल 228 कारों के साथ 428 दुपाहियां वाहनों की पार्किग की जा सकेंगी। पार्किंग स्थल पर डिजिटल सिस्टम विकसित किए जाने की कार्ययोजना पर कार्य अंतिम चरण में हैं। जो किसी मेट्रों स्टेशन सरीखे की होगी। जिसके तहत सुरक्षित ओर आधुनिक सुविधाओं से युक्त पार्किंग स्थल पर सीसीटीवी कैमरों के साथ डिजिटल माध्यम से एन्ट्री, एक्जिट ओर वाहनों को पार्क करने के लिए स्थान की जानकारी मिल सकेगी।