डूंगरपुर । जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशन में अवैध कारोबार के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला पुलिस सायबर सेल एवं डीएसटी के सूचना तंत्र के आधार पर जिले के सागवाडा कस्बे में ऑनलाईन ठगी का नेटवर्क चलाकर अमेरिका के नागरिको से ठगी करनें वाले 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को निरूद्ध किया गया हैं। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि सागवाडा कस्बे की पुनर्वास कॉलोनी में एक रिहायशी मकान की निगरानी शुरू की गई तथा पुख्ता जानकारी होनें पर पुलिस दल द्वारा मकान में तीन कमरो में फाइबर नेट द्वारा 6 युवक व तीन युवतियों को लेपटॉप का उपयोग कर अंग्रेजी में बातचीत कर रहे थे। पुलिस द्वल द्वारा पूछताछ करने पर सही जवाब नहीं दे पाए। पुलिस द्वारा लेपटॉप जांचनें पर पाया गया कि यह लोग विशेष सर्वर से लॉगिन कर वर्चुअल कॉलिंग द्वारा अमेरिका के लोगों से ऑनलाईन शॉपिंग कम्पनी अमेजन के कस्टमर केयर अधिकारी बनकर बातचीत कर ठगी करते थे।
- इस प्रकार करते थे वारदात
पुलिस द्वारा पूछताछ करनें पर आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे सभी लोग दो दलो में काम करते हैं। एक दल आईटी विंग व दूसरा दल कस्टमर केयर अधिकारी बनता हैं और दोनो दल अलग अलग स्थानों से कार्य संचालन करते हैं तथा विशेष सर्वर व व्हॉटसएप द्वारा आपस में जुडे रहते हैं। दोनो दलो का संचालन करनें वाला उनका साथी मुम्बई में रहकर अपने गुर्गो से अमेरिका के नागरिको के नाम, मोबाईल नम्बर व ईमेल आईडी एक बडी धनराशि लेकर प्राप्त करता था और ठग दल के आई विंग को देता था। बाद में अपनी आई0टी0 विंग को वो डिटेल्स भेज देता था जिसके बाद आई0टी विंग का कार्य शुरू हो कर आई0टी0 विंग उन सभी अमेरिकी नागरिकों के मोबाईल न0 पर एक बल्क मैसेज ( एक से अधिक टेक्स्ट मेंसेज की संख्या जो हजार या फिर लाख हो सकती है ) करते थे कि आपने एप्पल 12 मोबाईल का ऑर्डर किया है आप इस ऑर्डर को जारी रखना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करे जिसपर प्रार्थी के मोबाईल का डाटा आई0टी0विंग के पास चला जाता था फिर आई0टी0 विंग द्वारा उस अमेरिकन नागरिक पर एक आई0वि0आर0 ( प्री रिकोर्डेड कॉल ) अमेजन कम्पनी के नाम से जाता था उक्त रिकोर्डेड कॉल में एप्पल 12 मोबाईल का आप द्वारा ऑर्डर किया है या नही का सत्यापन करने के लिये प्रार्थी से मोबाईल/डिवाईस के किपेड के एक न0 ऑप्शन पर क्लिक करने को कहा जाता था जेसे ही प्रार्थी द्वारा अपने मोबाईल या डिवाईस से एक डिजिट प्रेस किया जाता था तो वह कॉल रिडायवर्ट होकर दुसरी टीम ( गिरफ्तार शुदा गैंग ) के लोगर ( लेपटॉप पे मौजुद विशेष सर्वर) पर प्रदर्शित होता था जिसे ( गिरफ्तार शुदा गैंग ) का कोई भी एक सदस्य जिसकी डिवाईस से ये कॉल
कनेक्ट होता था वह उस अमेरिकन नागरिक को झांसे मे लेने के लिये एक विशेष प्रकार की स्क्रीप्ट (पटकथा) जो उक्त गिरफ्तारशुदा गैंग के पास पहले से मौजुद होकर अमेरिकन नागरिक के साथा साझा की जाती थी जिसमें उदाहरण के लिये गिरफ्तार शुदा गैंग के सदस्य द्वारा पटकथा के अनुसार अमेरिकन नागरिक से फॉड करने के लिये बातचित का विवरण निम्नानुसार हैं। 1. अमेजन मे कॉल करने के लिये धन्यवाद मे एलेक्स कुपर ( कोई भी अमेरिकी नाम ) आप की किस प्रकार सहायता कर सकता हु पुछा जाता था। 2 में देख पा रहा हु आपके द्वारा एप्पल 12 प्रो मोबाईल आर्डर किया गया है। जिसकी किमत 1099 डॉलर है। क्या आप ये आर्डर जारी रखना चाहते है। चुंकी प्रार्थी द्वारा ऑर्डर किया ही नही गया होता था तो प्रार्थी उस आर्डर को लेने के लिये ईन्कार/मना करता था जिसपर गिरफ्तारशुदा गैंग के सदस्य द्वारा पुछा जाता की,फिर ये ऑर्डर किसने बुक किया है। अमेरिकन नागरिक द्वारा जानकारी नही होना बताने पर गिरफ्तार शुदा गैंग के सदस्य द्वारा कहा जाता था की मे देख पा रहा हु की आपका अमेजन एकाउन्ट 6-7 अलग-अलग स्थानों से लोगिन हुआ है। एवं आपके अमेजन एकाउन्ट पर कुछ सदिग्ध गतिविधियां हो रही हैं अगर आपने यह ऑर्डर नही किया है। इसका मतलब आपके एकाउन्ट की जानकारी किसी ने चुरा ली है और ये एक हैंकिंग गतिविधी है। क्या आप इसे बन्द करना चाहते है तो निम्न प्रश्नों के उत्तर दिजिये। क्या आपने अपने अमेजन एकाउन्ट की जानकारी किसी से साझा कि हा/ना क्या आपने कभी पब्लिक वाई-फॉई का इस्तेमाल किया हा /ना क्या कभी आपकी पर्सनल डाक्युमेन्ट जैसे की क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/स्टेट आई0डी0 या अन्य कोई भी दस्तावेज चोरी या गुमा है। हा/ना 3. प्रार्थी द्वारा उक्त सभी सवालों के जवाब ना मे ही दिये जाने पर गिरफ्तारशुदा गैंग के सदस्यों द्वारा बताया जाता था की हैकर्स द्वारा डार्क वेब से आपके आई0पी0 एड्रेस के जरिये आपके निजी डाटा चोरी कि गई है। क्या आप आपके मोबाईल/डिवाईस के सर्वर को सुरक्षित करना चाहते है अमेरिकी नागरिक द्वारा हामी भरने पर उक्त अमेरिकी नागरिक को अमेजन के सुरक्षित सर्वर से उसके आई0पी एड्रेस को जोडऩे के लिये एक एप्लीकेशन एनिडेस्क जो एक स्क्रीन शेयरिंग एप है को प्ले स्टोर से डाउनलोड करवाया जाकर गिरफ्तारशुदा गैंग के सदस्यों द्वारा एनिडेस्क को आई0डी जो नो डिजिट का होता है मांगा जाता था ताकि अमेजन के सुरक्षित सर्वर से कनेक्ट हो पाये। जैसे ही अमेरिकी मुल के नागरिक द्वारा अपना एनिडेस्क एप आई0डी गिरफ्तारशुदा गैंग के सदस्यों के साथ साझा किया जाता था तो गिरफ्तारशुदा गैंग के सदस्य ये एनिडेस्क एप की नौ अंको की आईडी बोथम राड्रीगेज के जरिये आई0टी0 विंग को जो अन्य स्थान से ठगी का कार्य संचालित करती थी को दिया जाता था जो अमेरिकी मुल के नागरिकों के मोबाईल/ डिवाईस के स्क्रीन को एनिडेस्क एप की मदद से साझा कर बैक खाते से पैसा एवं निजी जानकारी निकाल लेते थे। इसके बाद आई0टी0 विंग उस अमेरिकी रूपयों को भारतीय रूपयों में बदलवाकर अपना अपना हिस्सा आपस में बांट लेते थे।
आरोपियों से बरामद गैजेटस
ऑनलाईन ठगी करने वाले आरोपियो के पास से 5 लेपटॉप मय चार्जर, 8 एन्ड्रोयड मोबाईल, एक फाईबर लाईन नेट कनेक्शन जो सभी लेपटॉप से जुड़े हुये थे, सभी आरोपियों के लेपटॉप से कुल मिलाकर लगभग 15 लाख से ज्यादा सयुंक्त राज्य अमेरिका के नागरिकों का मोबाईल डाटा मय नाम पता व ई-मेल एड्रेस प्राप्त हुआ, भारत की एक वेबसाईट/एप ट्ररू कॉलर की तरह ही देटस देम नाम की वेबसाईट/एप जो अमेरिकन नागरीकों की जानकारी उपलब्ध करवाता है पाया गया। सभी आरोपियों के लेपटॉप में एक सोफ्टवेयर पाया गया जो ईन्टरनेट कॉलिंग की सेवा प्रदान कराता, सभी आरोपियों के लेपटॉप में एक स्क्रिप्ट जो अमेरिकी मुल के नागरिकों से फॉड करने के लिये होती है पायी गई। सभी आरोपियों के लेपटॉप में एक विशेष लिंक जो एक विशेष आई0पी0 से कनेक्ट था जिससे उन्हे कॉलिंग करने वाले का नाम मिल जाता था व हो रही बातचीत को रिकार्ड करने की सुविधा देता था पाया गया।
इनको किया गिरफ्तार
केरिसा किनी पुत्री जोसफ किनी जाति रोम कैथलीक क्रिश्चन उम्र 19 साल निवासी मकान नम्बर 53 कलीना बिग विलेज शान्ताकुज ईस्ट मुम्बई रावत चाल, दामु नगर पंचात समिति के पास अकुडी रोड, कान्दीवली ईस्ट पुलिस थाना वकोला मुम्बई महाराष्ट, जारा शेख पुत्री ईस्माईल शेख जाति मुसलमान उम्र 19 निवासी नवदुर्गा अपार्टमेंट, ए विंग 201, गुरूकृपा कॉम्पलेक्स, हनुमान नगर, नाला सुपारा वेस्ट पुलिस थाना नाला सुपारा वेस्ट मुम्बई महाराष्ट्र, सुश्री रूथ फेलीक्स डिमेलों पुत्री फैलीक्स डिमेलों उम्र 19 साल निवासी 15/3 पुरानी एयर इण्डिया कॉलोनी, कलीना शान्ताकुज ईस्ट पुलिस थाना वकोला मुम्बई महाराष्ट्र, कुणाल पिता विनोद विश्रामा जाति विश्रामा उम्र 24 साल निवासी नवदुर्गा अपार्टमेंट हनुमान नगर, हनुमान चाली, रूम नं. 201, नाला सुपारा वेस्ट पुलिस थाना नाला सुपारा मुम्बई महाराष्ट्र, लक्ष्मण नेगी पिता भगत सिंह नेगी जाति गढवाल उम्र 26 साल निवासी सिलोल जिला टिहरी गढवाल उत्तराखंड हाल निवासी 02, रावत चाल, दामुनगर, जुना बस्ती कांदीवली इस्ट, पुलिस थाना कांदीवली इस्ट मुम्बई महाराष्ट्र, कल्पेश पिता रूपेश नायक जाति मराठा उम्र 28 साल निवासी ए 2/21 जनरल अरूण कुमार वैद्य मार्ग, संतोष नगर गोरे गांव इस्ट पुलिस थाना डिण्डोशी मुम्बई महाराष्ट्र, रितेश पिता सायलु सुनकारे जाति तेलगु उम्र 21 साल निवासी धर्माराव पेठा जिला कामा रेड्डी हैदराबाद हाल निवासी कुरला कपाडीया पुलिस थाना शास्त्री नगर गली नं. 03 रूम नं. 006 पुलिस थाना कुरला कपाडीया मुम्बई महाराष्ट्र, रोशन पिता मोतीलाल कलाल उम्र 25 साल निवासी जेठाना पुलिस थाना सागवाडा जिला डूंगरपुर राज तथा एक बाल अपचारी निरू। बॉथम जुलीएस रोड्रिक्स निवासी भायंदर वेस्ट ठाणे महाराष्ट्र एवं आई.टी. विंग गैंग के सदस्यो की सरगमी से तलाश जारी है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
नवीन कुमार हैड कानि जिला विशेष टीम, गोविन्द सिहं कानि पुलिस थाना औबरी, अभिषेक साईबर सेल डूंगरपुर, राहुल त्रिवेदी साईबर सैल डूंगरपुर, जोगेन्द्रसिह साईबर सेल डूंगरपुर, हेमेन्द्र सिंह साईबर सेल डूंगरपुर, अंकित गोपनिय शाखा, राजगोपाल कानि0 जिला विशेष टीम, पंकज ड्राईवर जिला विशेष टीम।
अमेरिका के नागरिको के साथ ऑनलाईन ठगी करनें वाली गैंग का पर्दाफाश, एक बाल अपचारी सहित 9 आरोपी गिरफ्तार
आपके विचार
पाठको की राय