मेरठ । शहर के अति भीड़-भाड़ वाले इलाके बुढ़ाना गेट पर पेपर बाजार में बदमाशों ने दिनदहाड़े रविवार को एक व्यापारी को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिनदहाड़े बाजार में हुई इस घटना से व्यापारियों में आक्रोश है और उन्होंने विरोध स्वरूप पूरा बाजार बंद करा दिया है। जानकारी के मुताबिक पंजाबीपुरा निवासी पुनीत जैन (41) सुबह अपनी दुकान पर बैठे हुए थे, इसी दौरान हमलावर वहां पहुंचे और उनपर गोली चला दी, गोली जैन के सीने में लगी है। वारदात के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज के जरिए बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। इस बीच मौके पर पहुंचे संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने घटना का विरोध जताते हुए कहा है कि अगर 24 घंटे के अंदर बदमाश नहीं पकड़े गये तो संयुक्त व्यापार संघ मेरठ बंद करेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।