गोरखपुर । जिले में शनिवार की देर शाम बदमाशों ने वसूली कर लौट रहे बाइक सवार पोल्ट्री फार्म संचालक को मारपीट कर 4.80 लाख रुपए लूट लिया और फरार हो गए। घटना कैंपियरगंज इलाके के करमैनीघाट के मछली मंडी के समीप देर शाम को घटित हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस बदमाशों के पूछताछ के बाद बदमाशों की तलाश में जुटी है।
प्राप्त विवरण के मुताबिक कैम्पियरगंज के सौनौरा बुजुर्ग गांव के रहने वाले कारोबारी प्रवीन कुमार सिंह व बीर बहादुर सिंह शनिवार की शाम सात बजे गोरखपुर और फरेंदा से वसूली कर बाइक से वापस घर लौट रहे थे। अभी वह करमैनीघाट के मछली मंडी के पास पहुंचे थे कि पहले से पीछा कर रहे वहीं के हरिकेश व शिवम नाम के युवक उन्हें रुकने का इशारा किए। आरोप है कि दोनों ने कारोबारी की बाइक पैर से धक्का देकर नीचे गिरा दिए। इस दौरान कुछ लोग और आकर लाठी, डंडे, बेल्ट दोनों को बुरी तरह पीटने लगे। जिससे कारोबारी बीर बहादुर सिंह के सिर में गम्भीर चोट आई और प्रवीन सिंह भी घायल होकर बेहोश हो गए। इसी बीच बदमाश गाड़ी के डिक्की तोड़कर डिक्की में रखा 4.80 लाख रुपया लेकर फरार हो गए। दोनों घायल लोगो को सीएचसी लाया गया। कारोबारी प्रवीन सिंह व वीर बहादुर ने इस मामले में दो नामजद समेत चार अज्ञात के खिलाफ कैंपियरगंज पुलिस को तहरीर दिया है। उधर, पुलिस लूट होने की घटना से इंकार कर रही है।