लखनऊ । उप्र में बीते 24 घण्टे में कोरोना के दस नए मामले प्रकाश में आये। जिसके बाद राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 102 पहुंच गई। वही, रिकवर हुए मरीजों की संख्या आठ रही। इसी अवधि में राज्य में करीब एक लाख 20 हजार 807 सैंपल की जांच हुई। अब तक यूपी में 14 करोड़ 80 लाख 54 हजार 346 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। जिनमें से 10 करोड़ 52 लाख 87 हजार 597 को पहली डोज व 4 करोड़ 27 लाख 66 हजार 749 को दोनों डोज लग चुकी है। 20 नवंबर यानी शनिवार 11 करोड़ 58 लाख 643 डोज लगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवाद को यहां नियमित होने वाले उच्च स्तरीय बैठक में दिशा निर्देश देते हुए वैक्सीनेशन पर फोकस करने की बात कही। इसके साथ ही सीएम ने कोविड टीकाकरण के लिए घर-घर जाकर सर्वेक्षण करने का आदेश दिया। उन्होंने अब तक पहली डोज न पाने लेने वालों की अलग सूची तैयार करने को भी कहा। साथ ही जिनका दूसरा डोज ओवर-ड्यू हो गया हो उनकी अलग से लिस्ट बनाने को कहां। मुख्यमंत्री ने दिव्यांग, अक्षम, निराश्रित, वृद्ध जनों से संपर्क कर उनका टीकाकरण करने के साथ ही सीएमओ स्तर से ग्राम प्रधानों, पार्षदों का सहयोग वैक्सीनेशन के लिए लेने के भी निर्देश दिए।