भोपाल । मप्र के आसमान पर डेरा डाले बादल आज से छंटने लगेंगे। रात में ठंड का असर बढने लगेगा। वहीं हवाओं का रुख भी उत्तरी होने लगा है, इससे ठंड के प्रभाव में इजाफा होने लगेगा। मौसम विभाग के अनुसार, वातावरण में नमी बढ़ने के कारण राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बादल बने हुए हैं। इस वजह से दिन के तापमान में गिरावट हो रही है, जबकि रात के तापमान बढ़े हुए हैं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अलग-अलग स्थानों पर बने वेदर सिस्टम भी अब कमजोर पड़ने लगे हैं। इसके अतिरिक्त हवाओं का रुख भी उत्तरी होने लगा है। इस वजह से रविवार से नमी कम होने से धीरे-धीरे बादल छंटने लगेंगे। साथ ही रात के तापमान में गिरावट होने लगेगी। पूर्व वरिष्ठ विज्ञानी अजय शुक्ला के अनुसार, उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़कर आगे बढ़ने लगा है। अरब सागर में बने गहरे कम दबाव का क्षेत्र के अवदाब के क्षेत्र के रूप में परिवर्तित होने की संभावना है। इस सिस्टम से लेकर गुजरात होते हुए दक्षिणी राजस्थान तक एक ट्रफ बना हुआ है। इस ट्रफ के कारण मध्य प्रदेश में नमी आ रही है। हवाओं के साथ आ रही नमी के कारण बादल बने हुए हैं। साथ ही कहीं-कहीं हल्की बौछारें पड़ रही हैं। इसी क्रम में शनिवार को दिन में ग्वालियर में 1.5 मिलीमीटर बारिश हुई। राजधानी भोपाल में शाम के समय अलग-अलग स्थानों पर बूंदाबांदी हुई। शुक्ला के मुताबिक रविवार को अरब सागर से दक्षिणी राजस्थान तक बने ट्रफ के कमजोर पड़ने के आसार हैं। इससे वातावरण में नमी कम होने से बादल छंटने का सिलसिला शुरू हो सकता है। इसके बाद उत्तरी हवाओं के प्रभाव से सोमवार से न्यूनतम तापमान में गिरावट होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्‍ठ विज्ञानी पीके साहा के अनुसार, शनिवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्‍सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री सेल्‍सियस कम रहा। यह इस सीजन का दिन में सबसे कम तापमान रहा।