भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि अन्याय और अत्याचार समाप्त करने के लिये भगवान श्रीकृष्ण का अवतार हुआ था। उन्होंने संसार को भगवद् गीता के जरिये कर्मयोग की शिक्षा दी। श्री चौहान ने नागरिकों से भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों पर चलने का आव्हान करते हुए कहा कि भक्ति, कर्म और ज्ञान मार्ग से ही प्रदेश के नव-निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा।