नई दिल्ली: योगगुरू बाबा रामदेव ने केन्द्र सरकार पर काला धन के मामले पर धीमी गति से काम करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि हमें उम्मीद है कि सरकार जन भावनाओं के अनुकूल इस दिशा में ठीक तरीके से काम करना शुरू कर देगी। 

3 दिवसीय योग शिविर में हिस्सा लेने यहां आए बाबा ने कहा कि काला धन के रूप में 100 करोड़ रुपए देश का विदेश में हैं और उसे वापस लाने के लिए सरकार को तेज गति से काम करने की जरूरत है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है लेकिन वह चाहेंगे तो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी युवाओं को सौंपी जा सकती है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को योग करके सतत भूमिका निभानी चाहिए। उनका कहना था मजबूत लोकतंत्र के लिए मजबूत विपक्ष की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।  हरियाणा सरकार द्वारा कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि संत सत्कार और तिरस्कार से उपर होने और होते है और वह निलृप्त होते है।