जालंधर : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बेशक 2 मई को पंजाब दौरे के दौरान जालंधर नहीं आएंगे लेकिन उनके मई माह में ही जालंधर आने का कार्यक्रम तय है।

जानकारी के अनुसार पंजाब भाजपा दलित मोर्चे की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 16 व 17 मई को जालंधर में होने जा रही है। इस बैठक के उद्घाटन कार्यक्रम में खुद अमित शाह के शामिल होने की योजना है। शाह का एक महीने में यह दूसरा पंजाब दौरा होगा जबकि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ-साथ राजनाथ सिंह, सुरेश प्रभु जैसे दिग्गज पंजाब के दौरे पर आ चुके हैं।

पंजाब में बेशक भाजपा के साथ अकाली दल का गठबंधन है लेकिन पंजाब में भाजपा काफी देर से अपनी पकड़ मजबूत करने में लगी हुई है परंतु कमजोर नेतृत्व व आपसी फूट ने राज्य में भाजपा का स्तर काफी नीचे ला दिया है, यहां तक कि राज्य के संगठन महामंत्री भी प्रदेश में भाजपा की हालत को सुधार नहीं पाए हैं।

हालत यह है कि कई क्षेत्रों में तो मंडलों तक का गठन नहीं हुआ है जिसके लिए प्रदेश टीम के साथ-साथ खुद प्रदेश संगठन मंत्री तक जिम्मेदार हैं। ऐसे में केंद्रीय नेताओं का बार-बार पंजाब आना साफ संकेत दे रहा है कि पार्टी राज्य के लिए विशेष योजना बनाकर काम कर रही है। यहां तक कि प्रदेश इकाई को भी असली योजना से दूर रखा जा रहा है ताकि प्रदेश टीम में शामिल अकाली दल के चहेते भाजपा के लोग पार्टी की योजना का भंडाफोड़ न कर दें।