90 के दशक के सुपरहिट एक्टर गोविंदा (Govinda) ने एक बार फिर वापसी की है। वह एक म्यूजिक वीडियो लेकर आए है। काफी सालों से उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है, लेकिन गाने के जरिए उन्होंने दर्शकों के दिलों में दोबारा जगह बनाने की कोशिश की है। गोविंदा के नए गाने का नाम 'टिप टिप पानी बरसा' ( Tip Tip Paani Barsa) है। जिसे यूट्यूब पर गोविंद रॉयल्स (Govinda Royalles) चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को अभिनेता ने खुद गाया है।

पुराने स्टाइल में आए नजर

गोविंद अपने हुक स्टेप्स के लिए फेमस हैं। टिप टिप पानी बरसा में भी उसी स्टाइल में नजर आए हैं। गाने के लिरिक्स उन्होंने खुद लिखे हैं और गाया भी है। इसका म्यूजिक नितेश रामचंद्र का है। वीडियो के निर्देशक और प्रोड्यूसर भी गोविंदा है। सोनिया कश्यप (Sonia Kashyap) सॉन्ग में फीमेल लीड के तौर पर हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

गोविंद ने इंस्टाग्राम पर गाने का वीडियो शेयर किया है। कैप्शन में लिखा, 'हाय गाइज मैं अपना नया ट्रैक अंग तेरा तरसा तो टिप टिप पानी बरसा लेकर गया हूं।' गोविंदा के नए डांस वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। पोस्ट पर कमेंट्स कर अपना प्यार जता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि किंग ऑफ डांस इन बॉलीवुड। एक अन्य ने कमेंट किया, गोविंदा सर के आगे सब एक्टर फिके हैं। वहीं कई यूजर्स ने दिल वाली इमोजी भी पोस्ट की है।