इस्लामाबाद । पाकिस्तानी संसद ने इलेक्ट्रॉनिक वोट मशीन पर नया कानून पास कर दिया।इस कानून को लेकर विपक्षी दलों ने इमरान सरकार की जबरदस्त आलोचना की है।विपक्षी सदस्यों ने सदन में नए कानून की प्रतियां फड़कर इमरान खान को ‘वोट चोर करार दिया है।पाकिस्तान में नेता प्रतिपक्ष शाहबाज शरीफ ने कहा है, मेरे मुताबिक ये पाकिस्तान के लोकतांत्रिक इतिहास का सबसे काला दिन है।हम इस कानून की निंदा करते हैं।प्रस्ताव के पक्ष में सरकार को 223 वोटों का समर्थन हासिल हुआ,तब विपक्ष के हिस्से कुल 203 वोट ही पड़े। दरअसल इमरान सरकार बीते चार महीने से इस बिल को पास करवाना चाहती थी।बिल के पास होने के बाद अब विदेशों में रह रहे 90 लाख पाकिस्तानियों को ऑनलाइन वोटिंग का अधिकार मिल गया है। कहा जाता है कि विदेशों में रह रहे पाकिस्तानियों के बीच इमरान खान की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है,इसके मद्देनजर नया कानून लाया गया है।देश में 2023 में आम चुनाव होने हैं।
पाकिस्तानी जानकारों का कहना है, कि इमरान की सत्ता में दुबारा वापसी बेहद मुश्किल है।इमरान में पाक की अर्थव्यवस्था बुरी तरह चरमराई हुई हैं, महंगाई ऊफान पर है।साथ ही नए आईएसआई चीफ की नियुक्ति को लेकर इमरान और आर्मी जनरल कमर जावेद बाजवा के बीच अनबन की खबरें भी सामने आई थीं।दरअसल पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के नए चीफ नदीम अंजुम की नियुक्ति को लेकर इमरान खान और जनरल बाजवा के बीच लंबा विवाद चला है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री फैज हामिद को अभी खुफिया एजेंसी का हेड बनाए रखना चाहते थे लेकिन आर्मी चीफ ने इस बात से साफ इंकार कर दिया।