रायपुर : महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भंेड़िया आज अपने प्रभारी जिले धमतरी के प्रवास के दौरान कुरूद स्थित गुरू घासीदास शासकीय महाविद्यालय पहंुची। उन्होंने महाविद्यालय परिसर में 80 लाख रुपए की लागत से बने अतिरिक्त भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रदेश सरकार की योजनाओं से अवगत कराया और बताया कि राज्य सरकार युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने महाविद्यालय प्रबंधन समिति की मांग पर कम्प्यूटर लैब की स्थापना की घोषणा की तथा कॉलेज में शिक्षक नियुक्ति के लिए नियमानुसार पहल का आश्वासन दिया।
इस मौके पर श्रीमती भेंडिया ने कुरूद में नशामुक्ति केंद्र और पुनर्वास केंद्र खोले जाने की भी औपचारिक सहमति प्रदान की। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा ने प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे लोक कल्याणकारी कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष सुश्री राजकुमारी दीवान, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री अजय चन्द्राकर, पूर्व विधायक कुरूद श्री लेखराम साहू, राज्य कृषि कल्याण परिषद् की सदस्य श्रीमती शशि सिंह गौर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती तारिणी चन्द्राकर, जनपद पंचायत कुरूद की अध्यक्ष श्रीमती शारदा साहू उपस्थित थे।