भोपाल : उद्यानिकी विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन मे ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। संभाग और जिला स्तर के अधिकारी योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य को तय समय-सीमा में प्राप्त करना सुनिश्चित करें। उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने मंत्रालय में विभागीय समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिये।
राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि सभी विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाकर वार्षिक लक्ष्य को वित्तीय वर्ष में ही प्राप्त किया जाए। उन्होंने कहा कि हितग्राही मूलक योजनाओं में हितग्राही को लाभ देकर उसका पर्यवेक्षण भी करें। हितग्राही से निरंतर सम्पर्क कर उसे तकनीकी मार्गदर्शन भी दिया जाए। बैठक में प्रमुख सचिव उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव और अन्य अधिकारी मौजूद थे।