भोपाल : मुख्यमंत्री श्री चौहान ने डॉ. नारायण सदाशिव महाजन के निधन पर शोक व्यक्त किया है। स्व. महाजन, दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव श्री अभय महाजन के पिता थे। डॉ. नारायण सदाशिव महाजन का आज प्रात: वर्धा में देहांत हुआ।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल महाजन परिवार को यह दु:ख सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है।