जयपुर । राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा लेक्चरर (आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग) संवीक्षा परीक्षा, 2021 के लिए संशोधन का अवसर दिया जा रहा है। 22 नवंबर से एक दिसंबर 2021 तक अभ्यर्थी का नाम, परीक्षा केन्द्र, फोटो, हस्ताक्षर एवं विषय के अतिरिक्त सभी प्रकार के संशोधन ऑनलाइन किये जा सकते हैं।
अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन संशोधन के विकल्प का ही प्रयोग करें। ऑफलाइन संशोधन स्वीकार नहीं किये जायेंगें। ऑनलाइन संशोधन का अवसर अभ्यर्थियों के हितार्थ सुविधा मात्र है। परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में उल्लेखित पात्रता की शर्तों के अनुरूप ही संशोधन मान्य होंगे। विज्ञापन की शर्तें पूर्वानुसार ही रहेंगीं। आयोग द्वारा लेक्चरर (आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग) संवीक्षा परीक्षा, 2021 का आयोजन 11 नवंबर से 13 नवबंर 2021 तक अजमेर जिला मुख्यालय पर किया गया था। संशोधन चाहने वाले अभ्यर्थी को ई-मित्र अथवा ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से 300 रुपये का शुल्क जमा कराना होगा। आयोग के ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक अथवा एसएसओ पोर्टल पर लॉग इन कर सिटीजन एप्स (जीटूसी) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर संबंधित परीक्षा में ऑनलाइन संशोधन कर सकते है।
संवीक्षा परीक्षा के लिए आयुर्वेद विभाग दे रहा संशोधन अवसर
आपके विचार
पाठको की राय