मुंबई। अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले खराब संकेतों का असर घरेलू शेयर बाजारों में देखने को मिल रहा है। वहीं आईटी शेयरों की पिटाई से भी बाजार पर दबाव देखने को मिल रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की चाल भी सुस्त ही नजर आ रही है। सेंसेक्स 120 अंक गिरा।आईटी शेयरों की सबसे ज्यादा पिटाई हो रही है। बीएसई का आईटी इंडेक्स करीब 2 फीसदी टूट गया है। आईटी शेयरों के अलावा फार्मा, बैंकिंग और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में भी बिकवाली हावी है। बैंक निफ्टी करीब 1 फीसदी गिरकर 18500 के नीचे आ गया है। हालांकि मेटल और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मेटल इंडेक्स करीब 1 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 121 अंक यानि 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 28545 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 58 अंक यानि 0.7 फीसदी की कमजोरी के साथ 8649 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजार में कारोबार के इस दौरान ल्यूपिन, टीसीएस, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, एसीसी, विप्रो, भारती एयरटेल, सन फार्मा और बजाज ऑटो जैसे दिग्गज शेयरों में 4.1-1.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि सेसा स्टरलाइट, टाटा स्टील, हिंडाल्को, बीपीसीएल, पीएनबी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बीएचईएल जैसे दिग्गज शेयरों में 2.1-0.8 फीसदी की मजबूती आई है।मिडकैप शेयरों में रेस्पोंसिव इंडस्ट्रीज, गृह फाइनेंस, माइंडट्री, लिंडे इंडिया और सीएमसी सबसे ज्यादा 4.9-3.6 फीसदी तक गिरे हैं। स्मॉलकैप शेयरों में ओजस एसेट, स्पाइस मोबिलिटी, जेआरआई इंडस्ट्रीज, पोन्नि शुगर्स और ईएसएस डीईई सबसे ज्यादा 6-5 फीसदी तक लुढ़के हैं।
शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गिरावट...
आपके विचार
पाठको की राय