
दुबई. बाबर आजम (Babar Azam) को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप टीम का कप्तान बनाया गया है. इसमें टीम इंडिया (Team India) का कोई भी क्रिकेटर शामिल नहीं है, जबकि श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों को भी 12 सदस्यीय टीम में जगह मिली है. भारतीय टीम टूर्नामेंट के (T20 World Cup 2021) सुपर-12 राउंड से आगे नहीं बढ़ सकी थी. उसे पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद उसने अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया को हराया था. फाइनल में नाबाद 77 रन की पारी खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) को भी टीम में जगह नहीं मिली है.ज्यूरी सदस्यों ने किसी भी भारतीय खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं दी. दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एडेन मार्करम, तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्किया के अलावा श्रीलंका के बल्लेबाज चरित असलंका, लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा को इसमें जगह मिली है. ये दोनों टीमें भी सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी थीं. चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और रनरअप न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को भी टीम में चुना गया है. ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो ओपनर और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट डेविड वार्नर, लेग स्पिनर एडम जंपा और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को टीम में जगह मिली है.
हसरंगा ने सबसे अधिक विकेट तो बाबर ने सबसे अधिक रन बनाए
इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर और ऑलराउंडर मोईन अली के अलावा न्यूजीलैंड से तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भी टीम में जगह बनाई है. वानिंदु हसरंगा टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं तो बाबर बाजम ने सबसे अधिक रन बनाए हैं. ज्यूरी के सदस्य वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने कहा, ‘हर टीम के चयन की तरह इस टीम पर भी चर्चा होगी. पैनल इस तरह की चर्चा का सम्मान करता है. इस तरह के प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट से टीम का चयन करना बेहद मुश्किल था. चयन का मुख्य आधार सुपर-12 से फाइनल तक के मैच रहे.’ ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार टूर्नामेंट का खिताब जीता है.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप टीम इस तरह है
डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया), जोस बटलर (इंग्लैंड), बाबर आजम (कप्तान, पाकिस्तान), चरित असलंका (श्रीलंका), एडेन मार्करम (दक्षिण अफ्रीका), मोईन अली (इंग्लैंड), वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका), एडम जंपा (ऑस्ट्रेलिया), जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया), ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड), एनरिच नॉर्किया (दक्षिण अफ्रीका). 12वां खिलाड़ी – शाहीन अफरीदी (पाकिस्तान).