चार्ल्सटन : युगल रैंकिंग में चोटी पर पहुंची पहली भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने आज कहा कि हर किसी का सपना एक दिन नंबर वन तक पहुंचना होता है ।
इस बीच : टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के युगल रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंचने के बाद ट्विटर पर उन्हें कई हस्तियों ने बधाई दी । लिएंडर पेस के साथ नंबर वन रह चुके महेश भूपति ने लिखा ,‘ सानिया मिर्जा शीर्ष पर । मुझे गर्व है । कड़ी मेहनत और परिवार के त्याग से यह संभव हुआ । आगे और कामयाबी पाओ ।’ भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने लिखा ,‘ पहले साइना और अब सानिया । भारतीय महिलायें नंबर वन पर पहुंचकर हमें गौरवान्वित कर रही हैं।’
गौर हो कि सानिया मिर्जा रविवार को युगल रैंकिंग में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बनने वाली पहली भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी हो गई जिसने स्विटजरलैंड की मार्तिना हिंगिस के साथ यहां डब्ल्यूटीए फैमिली सर्कल कप जीता।