रायपुर | शहर में नाबालिग बच्चों और युवाओं के नशीली दवाओं के सेवन की सूचना पर पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर रायपुर पुलिस अंकुुश लगाने एवं नशीली दवाओं को बेचने वालों को पकड़ने का अभियान चलाया है। शनिवार को थाना आजाद चौक की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत विवेकानंद आश्रम तिराहा के पास एक व्यक्ति प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बिक्री कर रहा है। मुखबिर के बताए स्थान पर सादे वेश में दवाओं को खरीदने के लिए पहुंचे पुलिसकर्मी ने जैसे ही दवा खरीदा पहले से तैनात टीम ने उसे दबोच लिया।
पकड़े गए आरोपित से पुलिस ने पूछताछ की तो अपना नाम मोहम्मद युनूस खान निवासी ईदगाहभाठा आजाद चौक रायपुर का निवासी बताया। जेब की तलाशी में उसके पास से मिली नशीली दवाओं को पुलिस ने जब्त कर लिया। आरोपित के पास से कुल 39 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट एवं बेचे गए दवाओं से 500 रूपये नकद बरामद किया। पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।