मेवात: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को मेवात जिले में शहीद बेटी नौसेना अधिकारी किरण शेखावत के रिश्तेदारों की नाराजगी का सामना करना पड़ा, जो शोक संतप्त परिवार से मिलने के संबंध में 2 बार खट्टर के यात्रा रद्द करने से नाखुश थे। लेफ्टिनेंट शेखावत के रिश्तेदारों ने खट्टर पर शहीद के परिवार की भावनाओं का सम्मान नहीं करने का आरोप लगाया।
27 वर्षीय शेखावत की गोवा तट से दूर 24 मार्च को डोर्नियर विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना में मौत हो गई थी। शेखावत के परिवार से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बातचीत में खट्टर ने कहा कि उन्होंने इससे पहले नहीं आने के लिए उनसे माफी मांगी लेकिन नौसेना अधिकारी के ससुर श्रीचंद छोकर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कोई खेद प्रकट नहीं किया।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मुझे कल आना था लेकिन चंडीगढ़ में मुझे कुछ महत्वपूर्ण काम था। मैंने परिवार से माफी मांगी और मैं तत्काल यात्रा करूंगा और मैंने आज ऐसा किया।’’ यह पूछे जाने पर कि क्यों वह अपने पूर्व कार्यक्रम के अनुसार छह अप्रैल को नहीं आए तो खट्टर ने दावा किया, ‘‘खराब मौसम के कारण।’’ लेकिन छोकर ने इसपर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि उस दिन मौसम ठीक था।
CM खट्टर को शहीद किरण शेखावत के रिश्तेदारों का करना पड़ा सामना
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय