चंडीगढ़ : नए-नए फरमानों के लिए चॢचत स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अब दीक्षांत समारोहों में प्रयोग किए जाने वाले गाऊन ड्रैस पर पाबंदी की मांग उठाई है। विज ने इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टïर व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा को पत्र लिखा है।
बकौल विज काला गाऊन पहनने की परंपरा अंग्रेजों की देन है और इसे अब खत्म किया जाना चाहिए। विज के पत्र पर यदि सरकार ने गंभीरता दिखाई तो प्रदेश के विश्वविद्यालयों, डिग्री कालेजों व व्यावसायिक संस्थानों के दीक्षांत समारोहों में डिग्री हासिल करने वाले विद्यार्थियों के लिए गाऊन पहनना बीते दिनों की बात हो सकती है।