T20 World Cup 2021 का दूसरा सेमीफाइनल मैच पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच दुबई के मैदान पर खेला जाना है। इस मुकाबले को जो टीम जीतेगी, उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी मैदान पर फाइनल मुकाबला खेलने का मौका मिलेगा, जबकि जो टीम हार जाएगी, उसका सफर टी20 विश्व कप से समाप्त हो जाएगा। इसके अलावा पाकिस्तान के पास टी20 विश्व कप के फाइनल में जाने का मौका होगा और टीम दूसरे खिताब की ओर देख रही होगी। वहीं, आस्ट्रेलिया इस मैच को जीतकर अपने पहले खिताब की दावेदारी पेश करना चाहेगी। ऐसे में पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया की टीम किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती है, इस बारे में जान लीजिए।
बात अगर इस टूर्नामेंट की एकमात्र अजेय टीम पाकिस्तान की करें तो टीम को कुछ बदलाव करने पड़ सकते हैं, क्योंकि टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और आलराउंडर शोएब मलिक को बुखार है। ऐसे में शायद इन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जा सकता है। हालांकि, इसके चांस कम लग रहे हैं। अगर इनको बाहर किया जाता है तो फिर पूर्व कप्तान सरफराज अहमद और हैदर अली को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
बात अगर आस्ट्रेलिया की टीम करें तो आस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट में सुपर 12 में सिर्फ एक मैच इंग्लैंड के खिलाफ गंवाया है और इंग्लैंड अब टूर्नामेंट से बाहर है। हालांकि, कप्तान आरोन फिंच सेमीफाइनल मैच में शायद ही कोई बदलाव करना पसंद करेंगे। अगर सभी खिलाड़ी फिट हैं तो टीम उसी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी, जिस प्लेइंग इलेवन के साथ कंगारू टीम ने आखिरी लीग मैच जीता था।