दुबई ।  आईसीसी टी20 विश्वकप क्रिकेट के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार को पाकिस्तान टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। बाबर आजम की कप्तानी में इस बार विश्व कप की शुरुआत से ही शानदार प्रदर्शन कर रही पाक टीम का पलड़ा इस मैच में भी भारी नजर आता है क्योंकि उसने शुरुआत से ही अपने सभी मैच जीते हैं। यहां तक कि पहली बार विश्व कप में भारतीय टीम को भी हराया है। इससे उसके हौंसले बुलंद हैं। वहीं दूसरी और कप्तान आरोन फिंच की ऑस्ट्रेलियाई टीम भी कम नहीं आंकी जा सकती है। ऑस्ट्रेलियाई टीम सही समय पर लय में आ गयी है।
पिछली बार टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने माइक हसी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की थी जिसे वह दोहराना चाहेगी हालांकि यूएई में इस बार हालात अलग हैं और पाक टीम बेहद आक्रामक अंदाज में नजर आ रही है जबकि विश्व कप से पहले उसे खिताब के प्रबल दावेदारों में भी नहीं  माना जा रहा था। पाक टीम को इस टूर्नामेंट में बेहद कम अभ्यास के कारण उतरना पड़ा कयोंकि विश्व कप से ठीक पहले न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने सुरक्षा हालातों को देखते हुए पाक दौरा रद्द कर दिया था। पाक टीम ने इस बार भारत के खिलाफ पहला मैच जीतने के बाद दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को हराया जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ अंतिम समय में शानदार प्रदर्शन कर बाजी पलट दी। पाक टीम की ओर से कप्तान बाबर आजम ने अब तक शानदार बल्लेबाजी की है। इसके अलावा मोहम्मद रिजवान ने भी शानदार बल्लेबाजी की है। इसके अलावा टीम की ओर से आसिफ अली और अनुभवी शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज ने भी अच्छी बल्लेबाजी की है। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो पाक टीम के पास तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हारिस राउफ हैं। इन दोनो ने इस बार विरोधी टीमों के बल्लेबाज क्रम को ढ़हा दिया है हालांकि हसन अली उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। बाबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हसन से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। वहीं स्पिन आक्रमण की कमान इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज और शादाब खान के पास रहेगी। स्पिन के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
वहीं दूसरी ओर साल 2010 की उपविजेता ऑस्ट्रेलिया खराब शुरुआत के बाद सही समय पर लय में आ गयी है और वह अब पहली बार यह खिताब जीतना चाहेगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम केवल इसी खिताब को नहीं जीत पायी है।  इंग्लैंड के खिलाफ आठ विकेट की हार के अलावा फिंच की कप्तानी वाली टीम ने अपने बाकी सभी मुकाबलों में दबदबा बनाते हुए जीत दर्ज की है और दक्षिण अफ्रीका को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। ऑस्ट्रेलिया के पास गेंदबाजी में जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस है जबकि बीच के ओवरों में लेग स्पिनर एडम जंपा ने शानदार प्रदर्शन किया है।
वहीं ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और मिशेल मार्श जैसे खिलाड़ी कभी भी बाजी पलट सकते हैं। टीम के पास एश्टन एगर जैसे स्पिनर भी हैं। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के फॉर्म में आने से टीम की बल्लेबाजी मजबूत हुई है। टूर्नामेंट से पहले खराब फॉर्म से जूझ रहे वार्नर ने लय में आते हुए दो अर्धशतक लगाये हैं जिसमें पिछले मैच में नाबाद 89 रन की पारी भी शामिल है। वार्नर और फिंच की सलामी जोड़ी किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को विफल कर सकती है। तीसरे नंबर पर मार्श अच्छी फॉर्म में हैं।
अनुभवी स्टीव स्मिथ के रुप में टीम के पास एक जिम्मेदार बल्लेबाज है। उनका स्ट्राइक रेट हालांकि उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों का पलड़ा भारी रहा है और ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम को लाभ होना तय है।


दोनो ही टीमें इस प्रकार हैं :
ऑस्ट्रेलिया : आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर और एडम जम्पा।
पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस राउफ, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी और शोएब मलिक।