
मुंबईः मूडीज की ओर से भारत का आउटलुक स्टेबल से बढ़ाकर पॉजिटिव करने और रेटिंग बीएए3 रेटिंग पर बरकरार रखने का असर बाजार पर साफ देखने को मिल रहा है। सैंसेक्स और निफ्टी में करीब 0.5 फीसदी की मजबूती आई है। सैंसेक्स 28800 के ऊपर पहुंच गया है, तो निफ्टी 8750 के करीब नजर आ रहा है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी का रुझान है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी बढ़ा है। बीएसई का फार्मा इंडेक्स को छोड़ सभी प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में नजर आ रहे हैं। बीएसई का फार्मा इंडेक्स 0.75 फीसदी गिरा है। हालांकि मेटल, आईटी और ऑयल एंड गैस शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी का रुझान है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सैंसेक्स 153 अंक यानि 0.4 फीसदी की मजबूती के साथ 28861 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 26 अंक यानि 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 8741 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान टीसीएस, बीपीसीएल, कोल इंडिया, टाटा स्टील, सेसा स्टरलाइट और आईसीआईसीआई बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में 1.4-0.9 फीसदी की मजबूती आई है। हालांकि ल्यूपिन, सन फार्मा, भारती एयरटेल, गेल, सिप्ला, बजाज ऑटो और एनटीपीसी जैसे दिग्गज शेयरों में 1.8-0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।