टी-20 वर्ल्ड कप का सुपर 12 राउंड खत्म होने और पहला सेमीफाइनल शुरू होने से पहले आईसीसी ने टी-20 रैंकिंग जारी कर दी है। इसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली को काफी नुकसान हुआ है, जबकि शानदार बल्लेबाजी की वजह से केएल राहुल को तीन स्थान का फायदा हुआ है। यूएई और ओमान में जारी टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का सफर सुपर 12 स्टेज में ही खत्म हो गया था। यहां खेले 5 मैचों में राहुल ने भारत की तरफ से सर्वाधिक 194 रन बनाए थे।