नई दिल्‍ली. विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारतीय टी20 टीम की कप्‍तानी छोड़ दी है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 टीम में उनकी जगह ले ली है. 17 नवंबर से न्‍यूजीलैंड (India vs New Zealand) के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुआई में मैदान पर उतरेगी. बीसीसीआई (BCCI) ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए टीम का ऐलान भी कर दिया है और विराट कोहली इस टीम का हिस्‍सा नहीं है.
टीम के ऐलान के बाद बुधवार को कोहली ने मुख्‍य कोच रवि शास्‍त्री (Ravi Shastri) सहित बाकी सहयोगी स्‍टाफ का शुक्रिया अदा करते एक ट्वीट किया और कहा कि एक टीम के रूप में अद्भुत सफर के लिए और खूबसूरत यादों के लिए आप सभी का शुक्रिया. आपका योगदान शानदार रहा और भारतीय क्रिकेट इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा. जीवन में आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं.
 दरअसल टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 में भारत का अभियान खत्‍म होने के साथ ही मुख्‍य कोच रवि शास्‍त्री सहित बाकी सहयोगी स्‍टाफ का भी टीम इंडिया के साथ सफर पूरा हो गया. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही शास्‍त्री ऐलान कर चुके थे कि वो फिर से कोच नहीं बनता चाहते. रवि शास्‍त्री की जगह पूर्व भारतीय कप्‍तान राहुल द्रविड़ ने ली है. द्रविड़ न्‍यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से टीम की जिम्‍मेदारी संभालेंगे.