नई दिल्ली शेयर बाजार में अगर आप निवेश करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। अब 25 फरवरी 2022 से शेयर बाजार में सेल-बाई का नया नियम लागू होने जा रहा है। मार्केट रेगुलेटर सेबी ने शेयरों की खरीद-बिक्री का निपटान करने को लेकर वैकल्पिक आधार पर ‘T+1’ (ट्रेड और अगला दिन) की नई व्यवस्था के लागू होने की समय सीमा बढ़ा दी है।
T+1 सिस्टम क्या है
सेबी में एक्स्चेंज, क्लीयरिंग कॉरपोरेशन और डिपॉजिटर के साथ मीटिंग के बाद यह फैसला लिया है। ‘T+1’ के तहत जिस दिन आप शेयर बेचेंगे, उसके अगले दिन आपके अकाउंट में पैसे क्रेडिट हो जाएंगे। फिलहाल घरेलू शेयर बाजारों में सौदों को पूरा होने में कारोबार वाले दिन के बाद दो कारोबारी दिवस (टी +2) लगते हैं।
बता दें शेयर बाजार में लेन-देन की व्यवस्था बैंक या अन्य जगहों से अलग होती है। बैंक या अन्य पेमेंट सिस्टम से पैसा ट्रांसफर या लेन-देन होते ही आपके खाते में पहुंच जाता है, लेकिन शेयर बाजार में ऐसा नहीं होता। फिलहाल शेयर बाजार T+2 निपटान चक्र पर काम करता है।
इससे पहले T+1 लागू करने की समयसीमा 1 जनवरी 2022 तय की गई थी। समयसीमा को बढ़ाने को लेकर पहले से डिमांड आ रही थी। कहा जा रहा था कि इतनी जल्द नई व्यवस्था लागू करने में कुछ दिक्कतें आ सकती है। पहले यह सेटलमेंट प्लान एक्सचेंज के लिए पहले यह ऑप्शनल था, लेकिन अब मैनेडेटरी होगा।
किसको मिलेगा फायदा
T+1 सेटलमेंट सिस्टम लागू होने से निवेशकों, ट्रेडर्स को काफी राहत मिलेगी। इसकी वजह यह है कि आज अगर किसी ने शेयरों की खरीद की तो इसके दूसरे दिन ही शेयर उसके डीमैट खाते में चले जाएंगे। सेबी ने T+1 के लिए शुरू में मार्केट कैप में नीचे की 100 कंपनी को चुना है। मार्च के आखिरी शुक्रवार को नीचे की 500 कंपनियों को इसमें रखा जा सकता है। यानी लंबे समय तक जहां FPI का निवेश हैं, उन कम्पनियों में T+1 नहीं होगा।