नई दिल्ली: सैफ अली खां, रितिक रोशन और अनुष्का शर्मा सहित जानी मानी बालीवुड की अस्तियां सात अप्रैल को कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में होने वाले आईपीएल-8 के उद्घाटन समारोह को अपने जलवे से रोशन करेंगी।  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव अनुराग ठाकुर ने एक बयान में बताया कि उद्घाटन समारोह की मेजबानी सैफ अली खां संभालेंगे। 
 
कार्यक्रम में बालीवुड हस्तियां परफार्म करेंगी जिनमें फरहान अख्तर और उनका बैंड, शाहिद कपूर, अनुष्का, प्रीतम और उनका बैंड तथा सुपरस्टार रितिक रोशन शामिल हैं।  ठाकुर ने कहा कि सभी आठ टीमों के कप्तान समारोह में मौजूद रहेंगे और एमसीसी खेल भावना तथा आईपीएल के मूल्यों की शपथ लेंगे। गत चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ट्राफी को मैदान में रखेंगे और इसके साथ ही आईपीएल का आठवां सत्र शुरू हो जाएगा। 
 
 बीसीसीआई सचिव ने कहा कि आईपीएल उद्घाटन समारोह की टिकट 200 रुपये से शुरु हैं और इसे आईपीएल टी ट्वंटी डाट काम से या साल्टलेक स्टेडियम के गेट नंबर एक और चार से खरीदा जा सकता है।’’