अगर आपके पास बीटेक या एमबीए की डिग्री है तो आपके लिए बेहतर मौका है। आईटीआई लिमिटेड ( ITI Limited) ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत, चीफ मैनेजर, Dy मैनेजर, मैनेजर/ चीफ मैनेजर, चीफ फाइनेंस मैनेजर/ फाइनेंस मैनेजर/ असिस्टेंट फाइनेंस मैनेजर के पदों पर भर्ती निकाली है। कुल 41 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को @itiltd.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की लास्ट डेट 25 नवंबर, 2021 है। आखिरी तारीख बीतने के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।
ITI Limited Recruitment 2021:इन तिथियों का रखें ध्यान
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 25 नवंबर 2021
आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि: 29 नवंबर 2021
एजुकेशन क्वालिफिकेशन
चीफ मैनेजर/ मैनेजर (Grade VI/V) के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल में 60 फीसदी अंक के साथ बीटेक डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान दें, कि इस पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के अंक 60 फीसदी होने चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 58 फीसदी अंक होना चाहिए।
चीफ मैनेजर- डाटा सेंटर एंड सेल्स मार्केटिंग ग्रेड-VI के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थियों को एमबीए मार्केटिंग होना चाहिए।
Dy. मैनेजर के पद पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में 60 फीसदी अंक होना चाहिए। इसके अलावा एससी, एसटी, पीडब्लूडी में 58 फीसदी अंक होने चाहिए। वहीं इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।