भाजपा अध्यक्ष ने किया पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक का शुभारंभ

भोपाल।  विभिन्न वर्गों के नाम पर राजनीति करने वाले, उन्हें वोट बैंक समझने वाले लोग कुछ भी दुष्प्रचार करें, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार जब से सत्ता में आई है, इस सरकार ने समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा है, हर वर्ग के लिए काम किया है। हमारे किसान हों, दलित भाई हों, वनवासी बंधु हों, महिलाएं हों या फिर युवा हों, मोदी सरकार ने सभी के लिए काम किया है, सबका साथ-सबका विकास को चरितार्थ किया है। हमारी सरकार ने दुनिया में भारत को सम्मान दिलाया है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में, करोड़ों कार्यकर्ताओं के सहयोग से भाजपा आगे बढ़ेगी और भारत विश्वगुरू बनेगा। यह बात भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक का शुभारंभ करते हुए कही।

हम सौभाग्यशाली, हमें महापुरुषों का मार्गदर्शन और मोदी जी जैसा नेतृत्व मिला
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हम उस पार्टी के कार्यकर्ता हैं, जिसे डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जी ने अपने बलिदानों से सींचा है। हम उस भाजपा के कार्यकर्ता हैं, जिसका नेतृत्व श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी, लालकृष्ण आडवाणी जी, मुरलीमनोहर जोशी, श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी, राजनाथसिंह जी, नितिन गडकरी जी और अमित शाह जी ने किया है। हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का नेतृत्व मिला है, जिनके कारण दुनिया में भारत के मान-सम्मान में वृद्धि हुई है, और पार्टी भी नई ऊंचाईयों को छू रही है।

संकट में कुशल नेतृत्व के लिए प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद
श्री नड्डा ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान जिस तरह हमारे प्रधानमंत्री जी ने 130 करोड़ देशवासियों का नेतृत्व किया, उसके लिए मैं पार्टी कार्यकर्ताओं और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की ओर से प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देता हूं, उनका अभिनंदन करता हूं। ऐसे समय में जबकि दुनिया के तमाम देशों में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं लड़खड़ा गई थीं, हमारे प्रधानमंत्री जी ने दूरदृष्टि के साथ साहसिक निर्णय लिए। गरीब कल्याण योजना, आत्मनिर्भर भारत जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से जन जन की चिंता की। प्रधानमंत्री जी ने गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से देश के 80 करोड़ लोगों के लिए दुनिया का सबसे बड़ा राहत अभियान चलाया। प्रधानमंत्री जी के प्रोत्साहन से देश के वैज्ञानिकों ने 9 माह के रिकॉर्ड समय में कोरोना की दो स्वदेशी वैक्सीन तैयार कर ली। इसके बाद हमारी सरकार ने दुनिया का सबसे तेज वेक्सीनेशन अभियान चलाया और आज देश में 108 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं।

असंभव लगने वाले काम पूरे हुए
श्री नड्डा ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में न सिर्फ पार्टी के वैचारिक अधिष्ठान की स्थापना में सफलता मिली, बल्कि ऐसे काम भी पूरे हुए जो कभी असंभव लगते थे। कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति की बात को लेकर डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने जनसंघ की स्थापना की थी, प्रधानमंत्री जी एवं गृहमंत्री अमित शाह की दृढ़ इच्छाशक्ति के बलबूते पर उस धारा 370 को हटा दिया गया। अब कश्मीर में भी वो कानून लागू हो गए हैं, जो देश के अन्य हिस्सों में लागू हैं। प्रधानमंत्री जी ने ट्रिपल तलाक की समाप्ति कर मुस्लिम महिलाओं को सम्मान से जीने का हक दिया है। हमारी सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून लागू किया, जिसकी प्रासंगिकता अफगान संकट ने सिद्ध कर दी है। 23 वर्ष पुराने ब्रू-रियांग समझौते को हमारी सरकार ने लागू किया। 50 वर्षों से जारी बोडो आंदोलन का समाधान भी हमारी सरकार ने समझौते से किया।  

सभी के लिए काम किया, देश का गौरव बढ़ाया
श्री नड्डा ने कहा कि आज देश में कई लोग किसान नेता होने का दम भर रहे हैं, लेकिन अगर कोई सच्चा किसान नेता है, तो वह हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू करने, समर्थन मूल्य पर खरीदी, किसान सम्मान निधि, किसान मानधन योजना, स्वाइल हेल्थ कार्ड बनाने, अलग से मत्स्य विभाग बनाने तथा पशुपालन और डेयरी को आगे बढ़ाने जैसे जो काम हमारे प्रधानमंत्री जी ने किए हैं, पहले कभी नहीं हुए। हमारी सरकार ने किसानों के बजट को बढ़ाकर 1 लाख, 23 हजार करोड़ तक पहुंचाया। श्री नड्डा ने कहा कि लोग दलितों के नाम पर राजनीति करते रहे, उन्हें वोट बैंक समझते रहे, लेकिन उनके विकास के बारे में नहीं सोचा। हमारी सरकार ने अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप को बढ़ाकर 59 हजार करोड़ किया। पंचतीर्थ के माध्यम से डॉ. अंबेडकर को सम्मान दिया। वनवासी भाइयों के लिए वनधन योजना, वनबंधु योजना, वनोपज की खरीदी, वन क्षेत्रों में पेयजल की व्यवस्था जैसे कई काम हमारी सरकार ने किए हैं। युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमारी सरकार ने स्टेंड अप और स्टार्ट अप जैसी योजनाएं बनाई, उन्हें क्वालिटी एजुकेशन उपलब्ध कराने कदम उठाए। ऐसी शिक्षा नीति लागू की, जिस पर कोई विवाद नहीं उठा। हमारी सरकार ने महिलाओं के सशक्तीकरण और उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए कई योजनाएं शुरू कीं। श्री नड्डा ने कहा कि लोग सिख भाइयों को गुमराह करने का भरसक प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उनके लिए मोदी सरकार ने जो काम किए हैं, वो काम तब भी नहीं हुए थे जब कई सिख लोग सरकार में बड़े पदों पर थे। हरमंदिर साहब को विदेशी सहयोग का रास्ता खोलना, लंगर को करमुक्त करना और करतारपुर कॉरिडोर का निर्माण हमारी सरकार के ही काम हैं। श्री नड्डा ने कहा कि हमारी सरकार ने 84 के दंगों के पीड़ितों को न्याय दिलाने एसआईटी का गठन कर कई प्रभावशाली लोगों को कानून के कठघरे में खड़ा किया, जो इस मामले में दोषी थे। हमारी सरकार ने सेना को सक्षम बनाया और विश्व में भारत का गौरव बढ़ाया है। संयुक्त राष्ट्रसंघ से लेकर जी-20 की मीटिंग तक भारत के कामों और विचारों की सराहना हो रही है।

प्रजातांत्रिक तरीके से बदलाव हमारा संकल्प
श्री नड्डा ने कहा कि बंगाल के चुनाव में उत्कृष्ट प्रदर्शन के बावजूद हमारी सरकार नहीं बनी। इस चुनाव के बाद वहां 142 सीटों पर हिंसा की घटनाएं हुईं, हमारे 53 कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतार दिया गया। 90 हजार लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा। इस हिंसा के बारे में किसी पार्टी ने कुछ नहीं बोला, मीडिया भी मौन रहा। लेकिन ये हिंसा निंदनीय है और हम इसके खिलाफ निर्णायक मोड़ तक लड़ेंगे। मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं कि हम बंगाल में कमल खिलाएंगे, वहां शांति और विकास लाएंगे, लेकिन प्रजातांत्रिक तरीके से। श्री नड्डा ने कहा कि तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि भाजपा का सर्वोच्च अभी बाकी है। हमें अभी आंध्रप्रदेश, उड़ीसा और तेलंगाना में भाजपा की सरकार बनाना है। तमिलनाडु में हमारे कई लोग जीते, लेकिन हमें वहां भी काम करना है। दिनरात भ्रष्टाचार में लिप्त महाराष्ट्र की सरकार को प्रजातांत्रिक तरीके से उखाड़ना हमारी जिम्मेदारी है। हमें राजस्थान की उस सरकार से लोगों को मुक्ति दिलाना है, जहां दलितों, महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं। छत्तीसगढ़, झारखंड में नक्सलवाद बढ़ रहा है, भ्रष्टाचार चरम पर है। हमें हर उस प्रदेश में सरकार बनाना है, जहां जनता त्रस्त है। श्री नड्डा ने कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमें जमीन पर काम करना होगा। हम ये ध्यान रखें कि हमारी बूथ कमेटियां 25 सितंबर तक तैयार हो जाएं। जहां बूथ कमेटियां पहले से हैं, उन्हें सशक्त बनाना है और इसके लिए सभी प्रदेश अध्यक्ष पूरी ताकत से काम करें। पन्ना प्रमुख बनाने का काम हमें पार्टी के अगले स्थापना दिवस से पहले पूरा करना है। हमारा लक्ष्य है कि मई 2022 तक सभी बूथों तक प्रधानमंत्री जी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम पहुंचे। 25 सितम्बर तक प्रत्येक जिले में हमारे पॉलिसी रिसर्च डिपार्टमेंट सक्रिय हो जाएं, इसका ध्यान रखना है। प्रधानमंत्री जी के निर्देशानुसार हमें संपूर्ण वेक्सीनेशन के लिए घर-घर जाकर दस्तक देना है और इस बैठक के बाद हमारे 10 लाख वालंटियर्स पूरी ताकत से इस काम में जुटेंगे।

बैठक के लिए जनजातीय संस्कृति के रंग में रंगा कुशाभाऊ ठाकरे कक्ष
राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के लिए पार्टी के प्रदेश कार्यालय में स्थित कुशाभाऊ ठाकरे कक्ष की सजावट जनजातीय संस्कृति के अनुरूप की गई थी। कक्ष तक पहुंचने के पूरे रास्ते को जनजातीय परंपराओं को अनुसार सजाया गया था। वहीं, अतिथियों के स्वागत सत्कार पर भी जनजातीय रीति रिवाजों की झलक दिखाई दी। बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी पी.मुरलीधर राव, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते, वरिष्ठ नेता भगवतशरण माथुर, संगठन महामंत्री सुहास भगत, सह संगठन महामंत्री हितानंद जी, प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, महाराष्ट्र के सह प्रभारी जयभानसिंह पवैया, सांसद श्रीमती संध्या राय ने अपनी वर्चुअल उपस्थिति दर्ज कराई।