मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने एक कार्यक्रम में महान बल्लेबाजों सुनील गावस्कर और दिलीप वेंगसरकर का का सम्मान किया। एमसीए ने गावस्कर को उनके नाम पर रखा हॉस्पिटेलिटी बॉक्स सौंपा। गावस्कर ने छह मार्च 1971 को वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट आफ स्पेन में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और 125 टेस्ट खेल चुके गावस्कर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इसी साल 50 वर्ष पूरे किये हैं। वहीं एमसीए ने राष्ट्रीय चयन समिति के पूर्व प्रमुख और 116 टेस्ट खेल चुके वेंगसरकर के नाम पर ‘दिलीप वेंगसरकर स्टैंड’ का भी उद्घाटन किया। इस मौके पर गावस्कर और वेंगसरकर दोनों यहां मौजूद थे। दिग्गज पूर्व क्रिकेटर गुंडप्पा विश्वनाथ , बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, के अलवा एमसीए के पूर्व प्रमुख शरद पवार , महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एमसीए के सीनियर पदाधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
विश्वनाथ ने अपने भाषण में गावस्कर और वेंगसरकर की तारीफ की और दोनों के साथ अपनी यादों को ताजा किया। एमसीए ने इस मौके पर ‘माधव मंत्री शताब्दी वर्ष समारोहों’ की भी शुरूआत की। वहीं तेंदुलकर ने 1987 विश्व कप में गावस्कर से पहली मुलाकात को याद किया जब वह वानखेड़े स्टेडियम पर बॉल ब्वाय थे। उन्होंने कहा ,‘‘ जब मैं पहली बार रणजी ट्रॉफी संभावितों में चुना गया तो गावस्कर का नाम सूची में था और मैं उनके साथ खेलने को लेकर उत्साहित था हालांकि वह सपना पूरा नहीं हो पाया।’’
एमसीए ने गावस्कर और वेंगसरकर का सम्मान किया
आपके विचार
पाठको की राय