ब्रिसबेन । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज से एक माह पहले इंग्लैंड के क्रिकेटरों का पहला दल शनिवार को सुबह ब्रिसबेन पहुंचा, जो गोल्ड कोस्ट के एक आलीशान रिसॉर्ट में 14 दिन पृथकवास में रहेगा। खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को कड़े पृथकवास में रहना होगा लेकिन उन्हें अभ्यास की अनुमति दे दी गई है। वे रिसॉर्ट की सुविधाओं का पूरा इस्तेमाल कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टी20 विश्व कप से लौटने के बाद इसी रिसॉर्ट में पृथकवास में रहने वाले है। जॉनी बेयरस्टॉ और जोस बटलर सहित इंग्लैंड की टी20 टीम के सदस्य भी टूर्नामेंट खत्म होने के बाद यह पहुंचने वाले है। शनिवार को पहुंचने वाले इंग्लैंड के क्रिकेटरों में कप्तान जो रूट, हरफनमौला बेन स्टोक्स, बल्लेबाज रोरी बर्न्स और स्पिन गेंदबाज जैक लीच तथा डोम बेस शामिल हैं। पहला टेस्ट आठ दिसंबर से ब्रिसबेन में शुरू होगा।
एशेज सीरीज : 14 दिन पृथकवास में रहेगा इंग्लैंड के क्रिकेटरों का पहला दल
आपके विचार
पाठको की राय