मुंबई : बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की एक्स-गर्लफ्रेंड पूर्व अभिनेत्री सोमी अली ने एक इंटरव्यू में माना है कि जब वह पांच साल की थीं तो उनका यौन शोषण हुआ था. फिलहाल सोमा अली अमेरिका में एक सामाजिक संगठन 'नो मोर टियर्स' चलाती हैं, जो उत्पीड़न की शिकार महिलाओं के लिए काम करता है.
मिड डे में छपी खबर के अनुसार सोमी अली ने बताया कि,' मैं जब पांच साल की थी तब मेरे घर के ही एक नौकर ने मेरा यौन शोषण किया था. अमेरिका में जब मुझे हाई स्कूल और विश्वविद्यालयों में संबोधित करने के लिए बुलाया जाता था तो वहां के स्टूडेंट्स से मैं अपनी बातें शेयर करती थी.' उन्होंने आगे बताया कि बीते 27 मार्च को ही उनके संगठन की आठवीं सालगिरह थी.
सोमी का कहना है कि,' मुझे लगता है मेरे ऐसा करने से दूसरों लोगों को प्रेरणा मिलेगी और इससे वे लोग भी सामने आयेंगे जो इससे पीडित हैं और शर्म के कारण सामने नहीं आते हैं. मेरे सामने आने से उन लोगों को साहस मिलेगा जो डर के कारण अभी भी चुप हैं. वो सामने आयेंगे और इसके खिलाफ आवाज उठायेंगे और इसका विरोध करेंगे.'
आपको बता दें कि सोमी अली फिलहाल ऑटोबायोग्राफी लिख रही है. इसमें उन्होंने सलमान खान का भी जिक्र किया है. आठ साल एकसाथ रहने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था. वर्ष 2000 में सोमी फ्लोरिडा लौट आई थी. उन्होंने सलमान का जिक्र करते हुए कहा कि,' मैंने सोलह साल की उम्र में सलमान की फिल्म 'मैंने प्यार किया' देखी थी. इसके बाद मैं सलमान से शादी के सपने संजोने लगी थी. इसके बाद मैं भारत आने के लिए तैयार थी ताकि मैं सलमान से शादी कर सकूं. मेरी मां इससे थोड़ा नाराज हुई लेकिन बाद में वो मान गई.' दोनों ने कई फिल्मों में एकसाथ काम भी किया था.
सोमी अली बोलीं, पांच साल की उम्र में हुई थी यौन शोषण की शिकार
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय