टी20 विश्व कप के 38वें मुकाबले में आस्ट्रेलिया की टीम पूर्व चैंपियन वेस्टइंडीज के खिलाफ खेल रही है। अबू धाबी में होने वाले इस मैच का असर सेमीफाइनल की रेस में चल रही टीमों के उपर होगा। आस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।

वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत

टास हारकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को पहला झटका तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर लगा। क्रिस गेल 15 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद जोश हेजलवुड ने निकोलस पूरन को 4 रन के स्कोर पर मार्श के हाथों कैच करवाया। एक गेंद के बाद ही रोस्टन चेज को उन्होंने बोल्ड कर आस्ट्रेलिया को तीसरी सफलता दिलाई। 

ऑस्ट्रेलिया की टीम में इस मुकाबल के लिए कोई बदलाव नहीं है, जबकि वेस्टइंडीज ने रवि रामपाल की जगह हेडन वॉल्श जूनियर को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है।