वाशिंगटन : अमेरिका के एक कद्दावर राजनेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा के पुल बांधे हैं. अमेरिका में 2008 में राष्ट्रपति चुनाव लड चुके सीनेटर जॉन मैक्केन ने कहा कि नरेंद्र मोदी उनके जीवन काल के सर्वाधिक प्रभावशाली भारतीय नेता हैं. उन्होंने नरेंद्र मोदी की क्षमता व संभावनाओं की तारीफ करते हुए कहा कि भारत व अमेरिका को आपसी सहयोग बढाने की जरूरत है. 
 
सीनेटर ने कहा है कि मैं भारत के इस नये नेता से बहुत प्रभावित हूं. उन्होंने कहा कि वे पहले ऐसे हिंदुस्तानी नेता हैं, जिन्हें उन्होंने अपने जीवन काल में उभरते देखा है. उन्होंने सेंटर फॉर स्ट्रेटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज के समक्ष कहा कि अमेरिका को भारत के साथ और अधिक सहयोग बढाना चाहिए. 
 
रिपब्लिकन सीनेटर ने कहा कि एशिया प्रशांत क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रभाव बनाये रखना हमारे लिए दीर्घकालिक चुनौती है और हमें ऐसी चीजें करनी होंगी जैसे भारत के साथ अधिक सहयोग बढाना.
 
उल्लेखनीय है कि पूर्व में कई मौकों पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी नरेंद्र मोदी की भी तारीफ कर चुके हैं. वे मोदी को मेन विद एक्शन सहित कई उपमाएं दे चुके हैं. भारत और अमेरिका की इस नयी जुगलबंदी पर पूरे विश्व समुदाय की नजरें टिकी हैं. भारत के लिए यह इस मायने में अहम है कि वहां की दोनों प्रमुख पार्टियों डेमोक्रेटिक व रिपब्लिकन एशिया प्रशांत क्षेत्र में अपनी दमदार उपस्थिति के लिए भारत से बेहतर संबंध पर जोर देती हैं.