मुंबई । एप्पल अपने इनोवेशन के लिए जानी जाती है।इसी कड़ी में कंपनी अपने आईफोन और एप्पल वॉच में एक ऐसा फीचर देने वाली है, जो वाहन के क्रैश होने की जानकारी देगा। यदि वाहन चालक के पास आईफोन या एप्पल वॉच होगी और उसकी कार का एक्सीडेंट हो जाता है,तब अपने आप इमरजेंसी नंबर डायल हो जाएगा। हालांकि अभी तक यह आधिकारिक रूप से ये बताया नहीं गया है कि ये फीचर कब रोलआउट होगा, लेकिन माना जा रहा है कि अगले साल कंपनी फीचर को अपने डिवाइसेज़ में प्रदान कर देगी।
आईफोन और एप्पल वॉच में एक सेंसर दिया जाएगा। यह सेंसर देखेगा कि यदि जी फोर्स में अचानक से स्पाइक आता है,तब संभवत वह एक्सीडेंट की वजह से हो सकता है। यदि एक्सीडेंट होता है,तब कंपनी का डिवाइस खुद से फर्स्ट रिस्पांडर्स को कॉल करेगा।बता दें कि ऐपल की स्मार्टवॉच में पहले से ही फाल डिटेक्शन फीचर दिया गया है। इसमें यदि स्मार्टवॉच पहनने वाला व्यक्ति उन नोटिफिकेशंस का जवाब नहीं देता है, जिसमें उसके अनहर्ट होने के बारे में पूछा गया है,तब यह स्मार्टवॉच अपने आप अथॉरिटी को हेल्प के लिए कॉल करता है।
गूगल के स्मार्टपोन पिक्सल पर गूगल के पर्सनल सेफ्टी ऐप में पहले से ही कार दुर्घटनाओं का पता लगाने पर मदद के लिए कॉल करने की सुविधा शामिल है।ठीक उसी तरह जैसे आधुनिक वाहनों में कार सेवाएं फीचर को कनेक्ट करती हैं, जिसमें जीएम के ऑनस्टार, सुबारू के स्टारलिंक और फिएट क्रिसलर के यूकनेक्ट शामिल हैं।