शारजाह के मैदान पर टी20 वर्ल्ड कप 2021 का 36वां मैच न्यूजीलैंड और नामीबिया के बीच खेला जा रहा है। इस मैच नामीबिया की टीम के कप्तान गेरहार्ड इरासमस ने टास जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

इस मुकाबले के लिए नामीबिया ने दो बदलाव किए हैं, जबकि न्यूजीलैंड की टीम बिना किसी बदलाव के उतरी है। नामीबिया की टीम से जैन फ्रीलिंक और बेन शिकोंगो को बाहर किया गया है, जबकि कार्ल बिकेस्टोक और बेरनार्ड स्कोल्ट्ज को टीम में शामिल किया गया है।