नई दिल्ली । छोटी कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजार में सुस्ती है। सेंसेक्स और निफ्टी मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहे है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज भी खरीददारी का सिलसिला जारी है। मार्केट एक्सपर्ट कहते है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सुस्ती से सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत धीमी हुई है। आज दिन-भर भारतीय बाजार कम वॉल्युम के चलते सीमित दायरे में ही कारोबार करेंगे।
 
आज के कारोबार में बैंक निफ्टी, फाइनेंस, आईटी और रियल्टी इंडेक्स में गिरावट है। बैंक निफ्टी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 18,152 के स्तर पर है। साथ ही आईटी इंडेक्स 1 फीसदी टूटकर 11,976 पर है। वहीं, मार्च बिक्री के आंकड़ों से पहले ऑटो में खरीददारी देखने को मिल रही है।
क्या करें निवेशक
बोनांजा पोर्टफोलियो के एवीपी पुनीत किनरा का कहना है कि आज बाजार में सीमित दायरे में कारोबार होगा। ऐसे में निवेशकों को बाजार में लॉन्ग नहीं करना चाहिए। आज के लिए निफ्टी को शॉर्ट करना सही हो सकता है। निफ्टी में 8445-8425 का लक्ष्य और 8555 का स्टॉपलॉस लगाकर बिकवाली करनी चाहिए।
बाजार का प्रदर्शन
इंडेक्स बढ़त/गिरावट स्तर
सेंसेक्स -0.07% 27,955
निफ्टी -0.02% 8,485
मिडकैप 0.25% 13,032
स्मॉलकैप 0.52% 5,652
बैंक निफ्टी -0.10% 18,195
आईटी
-0.80% 11,987
ऑटो 0.25% 8,644
फार्मा 0.65% 12,925

निफ्टी को मजबूती देने वाले शेयर

शेयर बढ़त
डॉ रेड्डीज 1.75%
टेक महिंद्रा 1.10%
सेसा स्टरलाइट 1.05%
मारुति 1.00%
एनटीपीसी 1.00%

निफ्टी पर दबाव डालने वाले शेयर

शेयर गिरावट
एचसीएल टेक -3.00%
गेल इंडिया -1.47%
इंफोसिस -1.37%
एनएमडीसी -1.17%
आइडिया -0.63%